PURWI CHAMPARN।सैनिक सम्मान के साथ गुरूवार को एसएसबी जवान धर्मेन्द्र कुमार की अत्येष्टि की गयी। बीती रात अपराधियो ने जिले के बनकटवा प्रखण्ड क्षेत्र के बगहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद कुशवाहा के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार की हत्या गोली मार कर दी थी।जिनका पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव में हजारो शोकाकुल ग्रामीणो और सेना के जवानो ने सम्मानपूर्वक अत्येष्टि किया।
बताते चले कि धर्मेन्द्र की बहाली 2003 में पंचायत शिक्षक के रूप में हुई थी।लेकिन देश सेवा के जज्बे के कारण उन्होने 2008 में एसएसबी ज्वाइन किया था,उनकी पहली पोस्टिंग सिलीगुड़ी में हुई थी,जिसके बाद उनकी पोस्टिंग बिहार में 18 वी बटालियन में हुई वे वर्त्तमान में मधुबनी के राजनगर में एसएसबी के हवलदार पद पर पदस्थापित थे। गत 30 अगस्त को अपनी मां के इलाज कराने को लेकर अवकाश लेकर गांव आये थे।बीते बुधवार की रात्रि को वे पटना से ईलाज करा कर ट्रेन से मोतिहारी पहुंचे और वहां से बाइक से अपने भाई और मां के साथ घर लौट रहे थे।इसी बीच चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप चार की संख्या में अपराधियो ने पहले बाइक को रोका फिर चाभी निकाल कर रुपया की मांग करने लगे।जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी।
उनके बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि हमलोगो ने कहा कि इलाज कराकर लौट रहे है,मेरे पास रुपया नही है तो वे लोग दो मोबाईल 1500 रुपया ले लिया और गोली मार दिया।मृतक के भाई ने पुलिस पर भी सनसनीखेज आरोप लगाते कहा कि गोली लगने के बाद उस रास्ते में पुलिस की दो गाड़ी गुजरी लेकिन आवाज देने के बाद भी पुलिस की गाड़ी नही रुकी और करीब आधे घंटे बाद एक और पुलिस की गाड़ी गुजरी जिसे रोका तो वह उन्हे मोतिहारी रहमानिया हॉस्पिटल लाया लेकिन इस बीच अत्यधिक खून बहने के कारण डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
एसएसबी जवान के दो पुत्री निधि कुमारी उम्र 18 वर्ष,रेशु कुमारी उम्र 15 वर्ष और एक पुत्र ओम कुमार सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।वही पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा है।अत्येष्टि के दौरान घोड़ासहन थाना अध्यक्ष सन्तोष कुमार शर्मा,जमुनिया एसएसबी के जवान गोपाल चाकमा, बी एस चौहान, पंकज पांडेय,बिहार के कानून मंत्री डा.शमीम अहमद, जिला पार्षद लालबाबू यादव,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वरुण सिंह,शैलेन्द्र यादव,सहित हजारो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।