स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। इचाक प्रखंड के दरिया में कौशल भारत खुशहाल भारत का नारा देते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रांसमिंटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के तहत प्रखंड के सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। संस्था के द्वारा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त की हुई महिलाओं को स्कूटी, बाइक एवं सहायता राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, राजद नेता राजकुमार यादव, जीप सदस्य रेणु देवी उपस्थित थी। अतिथियों के हाथों 15 लोगों को स्कूटी और बाइक का वितरण किया गया। साथ ही दर्जनों लोगों को सहयोग राशि दिया गया। जिसमे 20 डायमंड कार्ड धारी को 25 हजार का सहायता राशि, जबकि 27 गोल्ड कार्ड धारी को 10 हजार और 667 सिल्वर कार्ड धारी को तीन हजार रुपया दिया गया। मुख्य अतिथि जीप चेयरमैन उमेश मेहता ने कहा की लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अच्छा प्रयास है। हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ जिला कार्यक्रम की संचालक सोनम मेहता ने बताया की 45 हजार लोग जुड़ कर स्वरोजगार एवम आत्म निर्भर बन रहे हैं। हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज से अकुशलता एवम बेरोजगारी को मिटा कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। मौके पर सुचित कुमार मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनन्दन मेहता, पूर्व मुखिया इंद्र देव मेहता, बसंत नारायण मेहता, बीडीयम राजेश कुमार, दिलीप प्रसाद, उदय यादव, रेखा देवी, ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी, नीतू राज, सुनीता देवी, मुनिया देवी, पार्वती देवी, ज्योति देवी, अनामिका, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी के अलाव बीडीएम, डीडीएम उपस्थित थे।