हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की खंड स्तर पर आयोजित होने वाली संस्कृत प्रतियोगिताओं की तिथि की घोषणा कर दी गई हैं।
इन प्रतियोगिताओं के तहत संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृतवाद विवाद, संस्कृत आशु भाषण एवं श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 26 और 27 सितंबर को आयोजित होने वाली खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता पहले जिला और फिर राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें : –जल संरक्षण उपकर निधि से 634.18 करोड़ की राशि सम्बन्धित विभागों को होगी आवंटित
अकादमी की ओर से जनपद हरिद्वार की प्रतियोगिताओं के लिए मुख्य मार्गदर्शक मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता और ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ. नवीन चंद्र पंत को जनपद संयोजक एवं बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के सहायक अध्यापक डॉ. विजय त्यागी को जनपद सह संयोजक नियुक्त किया है।