नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने शुक्रवार को भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने का फैसला किया। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जेडीएस के इस फैसले को कर्नाटक की राजनीति में अहम माना जा रहा है, क्योंकि देवेगौड़ा परिवार की यह पार्टी दक्षिण के इस राज्य में तीसरी बड़ी ताकत है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बीच हुई एक बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने बताया कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। यह बैठक शाह के आवास पर हुई।
नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए का हिस्सा बनने का फैसला किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम तहे दिल से उनका एनडीए में स्वागत करते हैं। इससे एनडीए को और मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें : –करमा पूजा की सरकारी छूटी 25 सितंबर को
वहीं, शाह ने एक पोस्ट में कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए जेडीएस ने एनडीए का हिस्सा बनने का फैसला किया है। मैं एनडीए परिवार में जेडीएस का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं। उनका सहयोग कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जायेगा और एक मजबूत एनडीए और एक मजबूत भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा।