रांची : गुजरात के राजकोट में बंधक बनाये गये झारखंड के छह मजदूरों को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। इनमें पांच मजदूर नाबालिग हैं। ये सभी झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के रहने वाले हैं। सभी को वापस घर लाया जा रहा है और संभव है कि ये सभी आज पहुंच जायें।
मजदूरों के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि कांड्रा निवासी यशवंत तांती राजकोट स्थित केराविट नामक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर सभी को बहला-फुसलाकर ले गया था। वहां जाने के बाद उन्हें बंधक बनाकर शोषण किया जाने लगा। सभी से जबर्रदस्ती काम कराने के साथ ही परिजनों से भी संपर्क नहीं करने दिया जा रहा था। मजदूरों के परिजनों द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने राजकोट टीम भेजी और मजदूरों को मुक्त कराया गया।