West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू गांव के पास स्थित जंगल पहाड़ी में गुरुवार दोपहर आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का एक जवान बलिदान हो गया और छह जवान घायल हो गए।
सुरक्षा बलों एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कोबरा 209 बटालियन के लोग सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, क्योंकि जानकारी मिली थी कि एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा का दस्ता क्षेत्र में मौजूद है।इसी दौरान चाईबासा के सरजमबुरू क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया।
ये भी पढ़ें : –हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का निधन, पीएम मोदी ने जताया दु:ख
इसी दौरान तुंबाहाका के पास आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के जवान चपेट में आ गए। एक जवान की मौत हो गई, जबकि छह अन्य जवान घायल हो गए। घायलों में एक इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार भी हैं। सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके रांची लाकर मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।