Jaipur: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में चल रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के द्वितीय चरण के तहत राजस्थान के 32 हजार 911 गांवों में जागरुकता यात्राएं पहुंची हैं। गत एक सितम्बर से 28 सितम्बर तक इसके तहत कलश यात्राएं निकाली गईं और 7 लाख 56 हजार 841 परिवारों ने प्रभात फेरी में भाग लिया।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 22 से 28 सितम्बर तक इस अभियान के तहत राज्य के 32 जिलों के 263 ब्लॉक्स की 2 हजार 179 ग्राम पंचायतों और 7 हजार 434 गांवों में गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें एक लाख 25 हजार 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से अमृत कलश में मिट्टी या चावल एकत्रित किए गए। इसके साथ ही लोगों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई। इस अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों सहित सरकारी प्रधानाचार्यों, भूतपूर्व सैनिकों, जिला युवा अधिकारियों व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अब इस अभियान के तहत एक से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर निबंध लेखन गतिविधियां होंगी। इस दौरान गांवों के सभी घरों से मिट्टी या चावल युक्त अमृत कलश को एक चिह्नित स्थान पर एक बड़े कलश में डालकर उत्सव के रूप में मिलाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर पर वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके बाद 22 से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक राज्य की राजधानी में राज्य के सभी ब्लॉक्स से अमृत कलश को एक निश्चित स्थान पर ले लाया जाएगा और एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह, 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होगा। 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।