Palamu: एंटी करप्शन ब्यूरो की पलामू इकाई ने गुरुवार को मेदिनीनगर नगर निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में तीसरी किस्त के भुगतान के एवज में 4000 हजार रिश्वत लेते सिटी मैनेजर अनिल उरांव एवं सर्वेयर राकेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम कार्यालय ले आई। यहां से जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें : –प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को 5000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
बताया जाता है कि सिटी मैनेजर और सर्वेयर ने निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 कल्याणपुर में लाभुक लैलून बीवी से प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त 90 हजार के भुगतान को लेकर घूस मांगी थी। इस संबंध में एजाजुल ने एसीबी के मेदिनीनगर कार्यालय में शिकायत की थी। एसीबी ने मामला दर्ज किया और निगम कार्यालय में गुरुवार की दोपहर एजाजुल ने जैसे ही घूस की राशि सीटी मैनेजर और सर्वेयर को दी वैसे ही एसीबी के अधिकारियों ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सिटी मैनेजर अनिल उरांव (35) रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे-दुबलिया का रहने वाला है जबकि सर्वेयर राकेश कुमार (33) नावाटोली मेदिनीनगर शहर का निवासी है। दोनों नगर निगम में अनुबंध पर कार्यरत थे और वर्ष 2021 से सेवा देते आ रहे थे।