चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसवाईएल के निर्माण इनकार करते हुए कहा है कि पंजाब के पास किसी को देने के लिए पानी नहीं है। इसलिए नहर के निर्माण का कोई सवाल पैदा नहीं होता है। गुरुवार को चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि पंजाब को नहर निर्माण के लिए रिपोर्ट तैयार करके जवाब देना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा था कि वह अदालत को इस मामले में कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर न करे।
ये भी पढ़ें : – सात फेरों व रीति-रिवाज के बिना हिन्दू विवाह वैध नहीं : हाईकोर्ट
गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के पास किसी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं जिस कारण सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के निर्माण का सवाल ही पैदा नहीं होता। मंत्रिमंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सतलुज दरिया पहले ही सूख चुका है और पंजाब के पास किसी और राज्य के साथ एक बूंद भी पानी साझा करने का सवाल ही पैदा नहीं उठता।