Jaipur: राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए राजस्थान में तीन नये जिले बनाने की घोषणा की है। अब राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो जायेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा है कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा पर राजस्थान में तीन नये जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी बनाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें : –केंद्र सरकार ने हरियाणा को अमृत योजना के लिए जारी किए 1727 करोड़ रुपये
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2023 में 19 जिलों का गठन किया था। जिसमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। वहीं, तीन नये संभागों बांसवाड़ा, पाली और सीकर का भी गठन किया गया था।