Almora: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध अल्मोड़ा जिला के जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश दर्शन के बाद सुबह करीब 11:40 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर के शौकियाथल इंटर कॉलेज के खेल मैदान पहुंचे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से करीब सवा 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पर 11 पुरोहितों ने स्वस्ति वाचन के साथ प्रधानमंत्री मोदी का पहली बार जागेश्वर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
124 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम जागेश्वर गर्भगृह में करीब 7 मिनट तक पूजा कर बाबा जागेश्वर के दर्शन किए। इसके पश्चात पुष्टिमता, महामृत्युंजय और केदारनाथ में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए अर्धनारीश्वर वृक्ष का भी अवलोकन किया। मंदिर समिति की ओर से पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें :-CM याेगी ने लिया रैपिडएक्स के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को तांबे से बना वाद्य यंत्र तुरही, ताम्र जागेश्वर और डमरू उपहार स्वरूप भेंट किया। फ्लीट मार्ग में प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों का कार से उतरकर अभिवादन स्वीकार किया। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने प्रधानमंत्री को कुमाऊंनी वाद्य यंत्र रणसिंघा भेंट किया।
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री धामी, सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, विधायक महेश जीना मौजूद रहे।
इससे पूर्व हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख नेहा बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश भट्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, नरेंद्र बिष्ट आदि ने प्रधानमंत्री स्वागत किया।