Hazaribagh: जिले के कटक मसांडी थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर में रेल निर्माण कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट और वाहनों में आगजनी करने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित चतरा जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र निवासी सीमांत साव उर्फ सीमांत कुमार ने लेवी वसूली के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपित के पास से एक जंगल बुट, एक उग्रवादी वर्दी ओर एक देशी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि 11-12 अक्टूबर की अर्द्ध रात्रि में कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर में रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगे रॉयल ईनका कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी के साईट पर वर्दी पहने करीब 12-15 अज्ञात अपराधी पहुंचकर वहां पर खड़े तीन हाईवा, एक रोलर एवं एक टैंकर में आग लगा दिया था। इस दौरान कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लेवी लेने के उद्देश्य से धमकाया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय कर्मचारियों का मोबाईल अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ें : –हजारीबाग में तस्करी के तीन आरोपित गिरफ्तार, पांच किलो अफीम बरामद
मामले को लेकर कटकमसांडी थाना (कांड सं. 421/ 23) प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में इस कांड में सूत्रधार के रूप में सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार की संलिप्तता प्रकाश में आयी। शनिवार को रात सूचना मिली कि सिमन्त बलबल नदी के पास जंगल में देखा गया है। एसआईटी की टीम कार्रवाई करते हुए बलबल नदी के पास जंगल से सिमन्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बूट बरामद किया गया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपित सिमन्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि वह घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बूट छुपाने जा रहा था। आरोपित के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपित की पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार छापामारी कर रही है।