Haridwar: ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय शरीर रचना विभागाध्यक्ष, सचिव इण्डियन रेडक्रास डा. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से अपने मूल दायित्वों व समर्पित भावना से सामाजिक सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।
उत्तराखंड सचिवालय सभागार में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डा. नरेश चौधरी ने कुम्भ, अर्द्ध कुम्भ, कांवड़ मेला एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं। साथ ही पूर्व में उत्तराखंड में आई दैवीय आपदाओं में डा. नरेश के किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट हैं। कोरोना काल और वर्तमान में वैक्सीनेशन में जो समर्पित भावना से की उनकी गई सेवा अतुलनीय है। इनके लिए डा. नरेश को पूर्व में भी समय-समय पर उच्च सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें : –पीजीआई के आई सेंटर में लगी आग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने डा. नरेश चौधरी की कर्मठता और कार्य कुशलता को नजदीकी से परखा है। उनको दिए गए सम्मान से समाज में समर्पित सेवा करने वाले अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को अपने कार्यों के साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सराहनीय कार्य करने वाले को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जाता रहना चाहिये। इससे सम्मान पाने वाले व्यक्ति को और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करने की विशेष उर्जा मिलती है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, सचिव मुख्यमंत्री डा. मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, डा. एसएन पाण्डेय ने भी डा. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।