West Singhbhum । पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को सोमवार रात सफलता मिली है। पुलिस जवानों ने टोंटो थाना क्षेत्र में दो दिनों में तीन आईईडी बम बरामद किए हैं। एसओपी का पालन करते हुए बरामद तीनों आईईडी को नष्ट कर दिया गया।
एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को बताया कि रविवार को टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका और पाटातोरब जंगली व पहाड़ी रास्ते पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए दो आईईडी बम और सोमवार को टोंटो थाना क्षेत्र के प्रधान घाट के आसपास जंगल क्षेत्र में एक आईईडी बम बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के इरादों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने तीनों आईईटी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया। पुलिस ने 08 किग्रा का 02 और 05 किग्रा का बम बरामद किया था।
एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। इसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन टीमों की एक संयुक्त ऑपरेशन टीम का गठन किया गया है और लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।