बेगूसराय। बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा राजगीर में 26 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाले जूनियर, सीनियर एवं यूथ स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के 22 खिलाड़ियों का दल जिला सचिव भूपति गौतम तथा संयुक्त सचिव रोहन कुमार के नेतृत्व में आज राजगीर के लिए रवाना हुआ।
राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रजनीश भास्कर, कार्यकारी अध्यक्ष रंधीर कुमार, उपाध्यक्ष दिनकर भारद्वाज, गौरव आनंद, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार एवं संयुक्त सचिव सोनू सैमसन ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने तथा मेडल लाने की शुभकामना दी।
ये भी पढ़ें : – नीतीश कुमार ने आईएनडीआईए गठबंधन को आकार दिया इसलिए परेशान है भाजपा : बिजेन्द्र प्रसाद यादव
इन लोगों ने कहा कि बेगूसराय के खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पूर्व से ही बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करेंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने बालक वर्ग में हिमांशु गौतम, ऋषभ कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सुधांशु शेखर, नीलेश कुमार, श्वेतांशु सुमन, राजू कुमार, सूरज कुमार, अमन कुमार, सुमित कुमार एवं नील कुमार गए हैं।
जबकि, बालिका वर्ग में इलू कुमारी, कंचन कुमारी, काजल कुमारी, सिद्धि कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सरिता कुमारी, सुरुचि कुमारी, अस्मिता कुमारी, खुशबू कुमारी, शालिनी कुमारी एवं अदिति कुमारी प्रतियोगिता में शामिल होने गए हैं। दोनों वर्ग के खिलाड़ियों को टीम कोच भूपति गौतम एवं टीम मैनेजर रोहन कुमार के नेतृत्व में भेजा गया है।