झाबुआ। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2023 को जिला स्तरीय एक संक्षिप्त कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय स्थित लाड़ली बहना गार्डन में आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को नोडल अधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें : – मप्र विस चुनावः मुख्यमंत्री शिवराज ने बुधनी से भरा नामांकन
आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बुधवार 1नवंबर को प्रातः 9.00 बजे जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तत्पश्चात राष्ट्रीय गान होगा। राष्ट्रगान के पश्चात् 20 मिनट का स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग झाबआ को समन्वयक के रूप में कार्य करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी अधिकृत किया गया है।