Chandigarh: पंजाब के खन्ना में करवा चौथ पर चांद देखने छत पर चढ़े व्यक्ति की पांव फिसलने से गिरकर मौत हो गई। वह पत्नी का व्रत खुलवाने के लिए चांद देखने के लिए छत पर चढ़ा था, लेकिन लकड़ी की सीढ़ी से पांव फिसलने से यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें : –CM योगी ने हरदोई में 541 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मूल रूप से बिहार का रहने वाला 46 वर्षीय लखविंदर राम खन्ना के अमलोह रोड पर प्रीत नगर में परिवार समेत किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। चांद निकलने का समय हो गया था। इस दौरान पूरा परिवार घर की छत पर इंतजार कर रहा था। लखविंदर राम भी आसमान की ओर टकटकी लगाकर चांद निकलने का इंतजार कर रहा था।
इसी बीच लखविंदर राम लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़ा। आखिरी डंडे से पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया। लखविंदर राम को खन्ना सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।