Pali: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि पांच वर्षों में सबको साथ लेकर चलते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी है। राजस्थान के प्रत्येक परिवार और व्यक्ति के कांग्रेस के प्रति विश्वास और जनभावना अनुसार विभिन्न जनहितैषी योजनाएं लागू की। अब एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी आप सभी के सहयोग से सरकार बनाएगी।
गहलोत शुक्रवार को पाली के बाली स्थित गणगौर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ और विभिन्न विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जाखड़ को आपने पूर्व में सांसद बनाया, उन्होंने संसद में बैठने के साथ-साथ क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया। सुख-दुख में हमेशा साथ रहे। ऐसे कार्यकर्ता की जनभावना को देखते हुए पार्टी ने फिर सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुदृढ़ सिंचाई के लिए जवाई बांध का पुर्नभरण किया जाएगा। इसके लिए योजना पर कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पानी, बिजली, कृषि, पशुपालन, सड़क सहित हर क्षेत्र में ऐसे कार्य किए है कि पूरे देश में सराहना हो रही है। कई राज्यों में राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्रों में शामिल कर रही है। वहीं कई राज्य सरकारें तो हमारी योजनाओं को लागू करने वाली है।
गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा एक करोड़ प्रदेशवासियों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। इसमें हर वर्ष 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। वहीं, जरूरतमंद परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है, जिससे उन्हें महंगाई से राहत मिली है।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री नीतीश ने विकास भवन के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रहे है। राजस्थान में शुरूआत के बाद केंद्र सरकार ने भी मामूली कीमत कम की, लेकिन अब कांग्रेस सरकार बनने पर एक करोड़ पांच लाख से अधिक परिवारों को भी 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने की कांग्रेस गारंटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बना रही है। इससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को निरंतर मिलता रहेगा। अभी स्वास्थ्य का अधिकार, 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निशुल्क बिजली, सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर से ओपीएस का लाभ, महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं का लाभ, शहरी रोजगार योजना सहित कई योजनाएं लागू कर सम्बल प्रदान किया। अब कांग्रेस ने 7 गारंटी दी है। उन्हें भी पूरा करेंगे।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 20 नए जिले बनाने से विकास कार्यों में तेजी आई है। आमजन की प्रशासन से दूरियां कम हुई है। कई और जगहों से जिले बनाने की मांग हो रही है। इसके लिए कमेटी बनी हुई है। कांग्रेस सरकार बनने पर मजबूती से इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी घबराई हुई है। उनके पास चुनावी मृद्दा तक नहीं है। चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जनता वाकिफ है। जनसमुदाय और विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ है। कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव सफल प्रयास किए है। हमारी पार्टी जनसेवा पर ही ध्यान केन्द्रित रखती है। जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़, मांगीलाल गरासिया, भीमराज भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।