Tel aviv: बीते सात अक्टूबर को हमास (Hamas) के हमले के बाद इजरायल (Israel) जवाबी कार्रवाई कर रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM benjamin netanyahu) लगातार हमास के खात्मे की बात कह रहे हैं। अब जारी संघर्ष के बीच गाजा पट्टी को लेकर इजरायल ने बड़ा दावा किया है। इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलांट (Israeli Defense Minister Yoav Galant) ने दावा किया कि हमास ने 16 सालों के बाद गाजा से नियंत्रण खो दिया है। खबरें थीं कि इजरायली बल गाजा के काफी आंतरिक हिस्सों तक पहुंच गये थे।
ये भी पढ़ें : –CM योगी ने जगद्गुरु स्वामी श्रीरामभद्राचार्य से की भेंट, जाना स्वास्थ्य का कुशलक्षेम
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, गैलांट का कहना है कि हमास ने जिस गाजा पर 16 सालों तक राज किया अब वहां से ‘नियंत्रण खो’ दिया है। गैलांट ने कहा – हमास ने गाजा से नियंत्रण खो दिया है। आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। आम जनता हमास के ठिकानों को लूट रही है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अब सरकार में और ज्यादा भरोसा नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस दावे को लेकर कोई भी सबूत पेश नहीं किया है। पीएम नेतन्याहू भी युद्ध के बाद गाजा पर नियंत्रण के संकेत दे चुके हैं।