Deoghar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Minister Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को देवघर जिले के जसीडीह के औद्योगिक क्षेत्र स्थित इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट (IFFCO Nano Fertilizer Plant) का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह नैनो फर्टिलाइजर प्लांट संथाल परगना क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में यह शुरुआत है ना सिर्फ किसानों को उन्नत बनाएगी, बल्कि यहां के स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार का साधन भी मुहैया कराएगी।
ये भी पढ़ें : –इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संसदीय कार्य मंत्री ने बुलायी सर्वदलीय बैठक
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को ड्रोन के माध्यम से खेती की उन्नत तकनीक का भी शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के किसान उन्नत होंगे तभी भारत विकसित हो पाएगा। इफको द्वारा स्थापित किया जा रहे नैनो उर्वरक संयंत्र जल्द ही बनकर तैयार होगा। इससे संथाल प्रेरणा के किसानों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी।
इस मौके पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी मौजूद रहे।