धनबाद : पुटकी में ग्रामीण रैयत एकता मंच के बैनर तले पांच गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज 4 सूत्री मांगों को लेकर BCCL क्षेत्रीय पीबी कार्यालय का घेराव प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का चेतावनी दिया। वक्ताओं ने कहा कि ईगल इंफ्रा प्राइवेट कंपनी इस क्षेत्र में यदि काम करना चाहती हैं तो ग्रामीणों के साथ पहले चार सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करे। वहीँ वक्ताओं ने कहा ग्रामीणों को प्रबन्धन कमजोर ना समझे।
अगर 15 दिनों के अंदर प्रबंधन सौहार्दपुर्ण तरीके से ग्रामीणों साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करती हैं तो ग्रामीण चक्का जाम करने का काम करेंगे। घेराव प्रदर्शन में केंदुआडीह, भागाबांध, बलिहारी, अरलगढ़िया और शहरपूरा के ग्रामीण शामिल थे।
ग्रामीणों का चार सूत्री मांग
1) 75% स्थानीय रैयतों को नियोजन की गारंटी दिया जाए
2) पीबी एरिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों में ओपेन कास्ट करना बंद करें
3) ग्रामीण रैयतों को मूलभूत सुविधा (पानी, सड़क, बिजली ,शिक्षा, स्वास्थ्य ) दिया जाए
4) स्थानीय ग्रामीण रैयतों को ठेकेदारी में शत प्रतिशत हिस्सेदारी दिया जाए