दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को होना है मतदान
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बुधवार को बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 विधानसभा सीटों पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला औऱ सिमडेगा जिले के अंतर्गत आनेवाले 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (एसटी), 46-पोटका (एसटी), 47-जुगसलाई (एससी),48-जमशेदपुर (पूर्वी), 49-जमशेदपुर (पश्चिमी),51-सरायकेला (एसटी), 57-खरसावां (एसटी), 52-चाईबासा (एसटी), 53-मझगांव (एसटी), 54-जगन्नाथपुर (एसटी), 55-मनोहरपुर (एसटी), 56-चक्रधरपुर (एसटी), 58-तमाड़ (एसटी), 66-मांडर (एसटी), 59-तोरपा (एसटी), 60-खूंटी (एसटी), 67-सिसई (एसटी), 70-सिमडेगा (एसटी) औऱ 71-कोलेबिरा (एसटी) सीटों के लिए मतदान होना है। मतदान को लेकर उपरोक्त जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 5 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आय़ोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान समाप्ति होने के नियत समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि में मतदान से संबंधित जिलों एवं सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी-सह -उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now