दुमका। जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में बीते रात एक व्यक्ति की जीभ काट दी गई। पीडित व्यक्ति को घायल अवस्था में शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाना उचित समझा। बताया जा रहा है घायल व्यक्ति का इलाज पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में चल रहा है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी का आह्वान, ‘आइए मिलकर तय करें भारत और यूपी का भविष्य’
वहीं ग्रामीणों ने इस आरोप में एक महिला को पेड़ में बांध कर रखा और पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना शिकारीपाड़ा पुलिस को मिलने पर पुलिस गांव पहुंचकर महिला को मुक्त कराकर पूछताछ के लिए थाना ले आई है। इधर लालटू शेख की पत्नी जेलेनुर बीबी ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में बताया कि उसका पति लालटू शेख बीते शाम को गनपुरा जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन 10 बजे तक जब घर नहीं आया तो हम लोगों ने खोजबीन की, तो वहीं कुछ देर बाद मेरे पति घर आया वह कुछ बोलने की अवस्था में नहीं था। मुंह से खून बह रहा था। उसने इशारों में बताया कि लताकांदर गांव के कलावती मुर्मू और अन्य छह – सात अज्ञात लोगों ने घर में बंद कर जान से मारने की कोशिश की। साथ ही हाथ-पैर बांधकर जीभ काटकर बुरी तरह से मारपीट की गई। घायल लालटू शेख की पत्नी ने आवेदन देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित का बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।