स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव : झारखंड सरकार एवं जिला उपायुक्त द्वारा लगातार ठंड एवं शीतलहरी का अवकाश घोषित किये जाने के कारण प्रखंड में संचालित सरकारी एवं गैर- सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिसको लेकर बड़कागांव प्रखंड के कुछ विद्यालय के प्रबंधकों एवं प्रधानाध्यापकों ने जैक सचिव को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि जैक सचिव जयंत कुमार मिश्र ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में बैठने हेतु ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 निर्धारित किया था। वहीं राज्य में भारी ठंड एवं शीतलहरी पड़ने के कारण झारखंड सरकार एवं जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी एवं गैर- सरकारी विद्यालयों में पठन- पाठन लगातार 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहा। साथ ही जैक पोर्टल पर सभी सेवाएं भी बंद रही, जिस कारण अधिकांश विद्यालयों का आठवीं बोर्ड परीक्षा का प्रपत्र फॉर्म सबमिट नहीं हो पाया। जिससे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राएं काफी चिंतित हैं और लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं जैक बोर्ड सचिव जयंत कुमार मिश्र ने अधिसूचना जारी कर जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी कारण वश कुछ विद्यार्थियों का परीक्षा प्रपत्र सबमिट नहीं हो पाया है तो वैसे छुटे हुए विद्यार्थियों के लिए बाद में विशेष परीक्षा 2026 में बैठने का मौका दिया जाएगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि वैसे छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक असमंजस में नहीं रहें अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखें। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव, गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल चेपाखूर्द, संत मेरी स्कूल बड़कागांव, द सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल बड़कागांव, माइल स्टोन पब्लिक स्कूल सांढ, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल हरली, ग्लोबल पब्लिक स्कूल डोकाटांड, शांति आश्रम पब्लिक स्कूल नापोखुर्द, सती इंग्लिश अकादमी हरली , यु एम एस पोटंगा, यु एम एसू चेपाखूर्द, यु एम एस सारुबेड़ा, यु एम एस पचंडा एवं यु एम एस इस्को के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक शामिल थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now






