सभी सीटों पर जीत का लहराया परचम, समर्थकों में जश्न का माहौल
गुमला। बी. एन. जालान कॉलेज सिसई में संपन्न छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक नया इतिहास रच दिया। अभाविप समर्थित उम्मीदवारों ने सभी पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव मंि परिषद के डब्ल्यू भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आदिवासी छात्र संघ के प्रत्याशी महावीर उरांव को 68 वोटों से पराजित किया। डब्ल्यू भगत को 247 वोट व महावीर उरांव को 179 वोट मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के चुनाव में अभाविप की विनीता कुमारी ने छात्र संघ के सुरजी उरांव को 92 वोट से पराजित किया। दोनों को क्रमश: 284 व 192 वोट मिला । प्रतिष्ठामूलक सचिव पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी की रानी कुमारी ने आदिवासी छात्र संघ के करमा उरांव को 67 वोट से पराजित किया। रानी कुमारी को 270 वोट तथा करमा उरांव को 203 वोट मिले।
संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के रॉकी राज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आदिवासी छात्र संघ के प्रियंका कुमारी को 29 वोट से हराया। रॉकी राज कुमार को 254 वोट व प्रियंका कुमारी को 225 वोट मिले । उप सचिव पद पर एबीवीपी के पृथ्वीराज साहु ने छात्र संघ के संदीप उरांव को 28 मतों से पराजित किया। पृथ्वीराज साहू को 251 व संदीप उरांव को 223 वोट मिले । आज सुबह से ही कॉलेज के मतगणना हॉल पर चहल-पहल रही । सभी 16 उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ कॉलेज में डटे रहें। मतगणना कर्मी 10:30 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया । मतगणना पांच राउंड तक चला। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की गई।
कॉलेज के रिटर्निंग पदाधिकारी डा. मोहन गोप ने विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया किया और उन्हें अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए शपथ दिलाया। मोहन गोप ने कहा कि कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने में सबका सहयोग रहा। शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भी शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव में हिस्सा लिया। जो उम्मीदवार जीते हैं वह अच्छी तरह से काम करें । उन्हें मौका मिला है कि अच्छे काम कर दिखाएं । जो हारे हैं वे भी हताश न हो । सभी लोग मिलजुल कर कॉलेज के विकास में सहयोग करें।
जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि आज ऐतिहासिक क्षण है। पहली बार छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने सभी पदों पर जीत हासिल की है । जिस तरह यहां शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ उसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष डब्ल्यू भगत ने कहा कि सब का आशीर्वाद मिला है। अब निश्चित ही छात्र हित व कॉलेज हित में काम करेंगे और सभी मिलकर कॉलेज के विकास में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। सचिव रानी कुमारी ने कहा कि वे उसे जो जिम्मेवारी मिली है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now