अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को zoom app के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री मा.श्रीनिवास, क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय निखिल रंजन की विशेष उपस्थित रही। बैठक का शुभारम्भ प्रदेश मंत्री ने सबका परिचय कर किया।बैठक में प्रस्ताविक प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने विषय प्रवेश कर बैठक बिंदुओं को सबके सामने रखा।
बैठक में वैश्विक संक्रमण coronavirus से उत्पन्न परिस्थितियों का आकलन व विश्लेषण किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से वैश्विक सक्रमण को देखते हुए अभाविप ने आपने प्रस्तावित सभी कार्यक्रम को रद्द किया गया।
बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को अभाविप अपने सम्पूर्ण शक्ती व कार्यकर्ता को संक्रमण में राहत सेवा में लगा सकती है।साथ ही परिषद कार्यकर्ताओं को जनसेवा हेतु अपने स्तर से जहां भी आवश्यकता पड़े किसी भी कार्य में लगाने के लिए अपील करती है।
बैठक शैक्षणिक /परीक्षाओं से सम्बंधित वैकल्पिक मार्ग हेतु शिक्षाविद् से परामर्श के बाद महामहिम राज्यपाल,CM,VC, मंत्रीयों व निर्देशको आदि को सुझाव पत्र अविलंब सौंपने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदीवर,प्रांत प्रमुख Dr श्रवण सिंह,राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य Dr पंकज कुमार,दिव्या पाठक,बबन बैठा,विनीत पांडेय,शैलेंद्र गगराई,संजय मेहता,प्रदेश सह मंत्री मनोज सोरेन,स्नेहा गुप्ता,बप्पन घोष,नवलेश सिंह,विशाल सिंह, कुमार गौरव आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now