देहरादून: पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री को आयुर्वेद जड़ी-बूटी रहस्य से संबंधित पुस्तक भी भेंट की।
आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद के आचार्य और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी हैं। वह आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष हैं। 2019 में आचार्य बालकृष्ण को यूएन ने सम्मानित किया है। उनको आयुर्वेद, योग के क्षेत्र में नए अनुसंधान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए सम्मान मिला था। आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि की टीम ने हिमालय के गंगोत्री रेंज की तीन अनाम चोटियों का सफलतापूर्वक आरोहण कर उनका नामकरण भी किया।यूएसए की विश्वविख्यात स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूरोपियन पब्लिशर्स एल्सेवियर की जारी विश्व के अग्रणी वैज्ञानिकों की सूची में पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को शामिल किया गया है।