Ranchi: अभिनेत्री अमिषा पटेल (actress amisha patel) के चेक बाउंस से जुड़े मामले की सुनवाई बुधवार को रांची के सिविल कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने गवाह से क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया। इसके पूर्व कोर्ट में अमिषा पटेल ने वकील के जरिए उन पर लगे एक हजार रुपये जुर्माने की राशि जमा कराया। अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। यह सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में हुई।
ये भी पढ़ें : –सनातन धर्म, हिन्दुओं और हिन्दी से विपक्ष को नफरत, जानें किसने कही बड़ी बातें
उल्लेखनीय है कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा ने ‘देसी मैजिक’ फिल्म बनाने के नाम पर उससे दो करोड़ रुपये ली थी और उसके बाद वापस नहीं की। अजय ने जब पैसा मांगा तो अमीषा ने दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय ने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अमीषा ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था।