रांची। अपर सचिव भारत सरकार-सह-राष्ट्रपति चुनाव 2022, झारखंड के प्रेक्षक डॉ राजेंद्र कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित झारखंड विधानसभा में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि. कुमार, प्रभारी सचिव-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर, संयुक्त सचिव-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामनिवास दास एवं अवर सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग देवदास दत्ता समेत विधानसभा के पदाधिकारी, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।