RANCHI: बजरंग दल झारखंड प्रदेश के संयोजक रंगनाथ महतो ने सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के झीमड़ी निवासी रीता महतो को उसी गांव के तस्लीम अंसारी, उसके परिवार तथा समाज के लोगों द्वारा हथियार के बल पर डरा धमका कर सुनियोजित षडयंत्र के तहत जबरन अपहरण कर लिया गया। उन्हाेंने बंगाल में फर्जी दस्तावेजों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की जिहादी घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन एवं आरोपी परिवार तथा समाज को चेतावनी देते हुए कहा है कि अविलम्ब पीड़िता को उसका मूल धर्म बचाकर सकुशल परिवारजनों को सौंपे।
अन्यथा यदि हिंदू समाज का विश्वास जिला व राज्य प्रशासन से हट गया तो यह ध्यान रहे यह बंगाल नहीं झारखंड है जहां झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम – 2017 लागू है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति, परिवार या समाज किसी को डरा धमकाकर, बहला फुसला कर या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर किसी का धर्मांतरण नहीं कर सकता इसके बावजूद झारखंड में ऐसी घटनाओं में वृद्धि देखी जा सकती है। अतः प्रशासन मूल दोषियों को गिरफ्तार कर बेकसूर निर्दोष हिंदुओं को परेशान करना बंद करे। अन्यथा झीमड़ी की आग पूरे प्रदेश में फैलते देर नहीं लगेगी और इसकी सारी जिम्मेवारी जिला व राज्य प्रशासन की होगी।