रामगढ़। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को स्वर्गीय शिबू सोरेन के पैतृक गांव पहुंच कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए।रक्षा मंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।
यह भी पढ़े : घाटशिला पहुंचा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा, “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बाद आदिवासी समाज ने दिशोम गुरु के निधन से अपना सबसे बड़ा योद्धा खो दिया है। मैंने दिशोम गुरु से अनेक बार मुलाकत की, उनसे बातचीत की, उनकी सहजता, सरलता और संघर्षशीलता बहुत प्रभावित करती थी। उनके निधन से झारखंड की जनता ने केवल एक जनप्रिय नेता ही नहीं, बल्कि अपना एक अभिभावक खोया है।”
रक्षा मंत्री ने आगे लिखा, ” आज उनके (शिबू सोरेन) पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार से भेंट करके अपनी संवेदना अभिव्यक्ति की। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने को शक्ति प्रदान करें।”
अश्विनी चौबे और पप्पू यादव ने भी दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद पप्पू यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद आरके आनंद भी नेमरा पहुंचे। सभी ने स्मृति शेष-गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।