Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) को आज नया अध्यक्ष मिल गया है. अजय नाथ शाहदेवको JSCA का नया अध्यक्ष चुना गया है. JSCA के चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही संगठन को नया नेतृत्व मिल गया है. अध्यक्ष नाम की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कई जगहों पर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयाँ बांटी गईं. *अजय नाथ शाहदेव ने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी अंतर से हराया.
यह भी पढ़े : विवाद के बाद पत्नी ने पति को टांगी काटकर की हत्या, शव को शौचालय के सोख्ता-गड्ढे में दफनाया
इस चुनाव में अन्य प्रमुख पदों पर भी नए चेहरों ने जीत दर्ज की है :
सचिव : सौरभ तिवारी
उपाध्यक्ष : संजय पाण्डेय
संयुक्त सचिव : शहबाज़ नदीम
कोषाध्यक्ष : अमिताभ घोष
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और अनुभवी स्पिनर शहबाज़ नदीम जैसे खिलाड़ियों का संघ में शामिल होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. इससे प्रशासनिक स्तर पर खेल भावना और खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से समझने की संभावना बढ़ी है.