स्वदेश संवाददाता
बरही : ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने पटना रोड स्थित होटल उज्जैना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण साहू को अपना समर्थन देने की घोषणा की। राज्य सचिव हाजी कमरिउद्दीन ने जानकारी दी कि संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार इंडिया महागठबंधन का समर्थन करने का निर्णय लिया है। हाजी कमरिउद्दीन ने कहा, हमारा समर्थन उन सभी के लिए है जो जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सेक्युलरिज्म का पक्ष लेते हैं। इस चुनाव में हमारा उद्देश्य संविधान की रक्षा के प्रयासों को मजबूत करना और राहुल गांधी के हाथों को सहारा देना है। हम समाज में नफरत के बीज को समाप्त कर एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सेक्युलरिज्म का समर्थन कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के कई अन्य नेताओं ने भी विचार साझा किए। डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद फिरोज अंसारी, मोहम्मद तौकीर रजा और रिजवान अली ने भी इंडिया महागठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी ने एकमत से अरुण साहू को समर्थन देने का निर्णय किया और समाज में एकता, भाईचारे और संविधान की रक्षा के लिए मतदान करने का आह्वान किया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now