नई दिल्ली। कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है. लोगों की लाइफस्टाइल से लेकर ट्रैवल करने के तरीकों में भी बदलाव आया है. अब लोग ट्रैवल के लिए अपने निजी वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने साइकिल खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. यही वजह है कि बीते 5 महीने में साइकिल की बिक्री दोगुनी हो गई है.
क्या कहते हैं बिक्री के आंकड़े
साइकिल विनिर्माताओं के राष्ट्रीय संगठन एआईसीएमए के अनुसार मई से सितंबर 2020 तक पांच महीनों में देश में कुल 41,80,945 साइकिल बिक चुकी हैं. ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (एआईसीएमए) के महासचिव केबी ठाकुर कहते हैं कि साइकिलों की मांग में बढ़ोतरी अभूतपूर्व है. शायद इतिहास में पहली बार साइकिलों को लेकर ऐसा रुझान देखने को मिला है.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now