Koderma। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाटांड़ जंगल में एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा कोडरमा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि, वह आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद अपने घर बोनाकली जंगल होते हुए वापस आ रही थी। इसी क्रम में पिपराघाटी सोत के समीप पहले से घात लगाए डूमरियाटांड़ निवासी संदीप सिंह पिता मदन सिंह उसे पकड़कर झाड़ियों में ले गया और बलात्कार किया। जिसके बाद उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पीड़िता के दो बच्चे है।
यह भी पढ़े: युवक का अपहरण कर मांगी जा रही थी फिरौती, अपराधी हुआ गिरफ्तार
वहीं घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार हरकत में आए और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दिया गया। हलांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गया था। इधर कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले की जाँच और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।