कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड के कंचनपुर निवासी जीतेन्द्र यादव ने मनरेगा के तहत खुद के रैयती जमीन को बाजबरन अतिक्रमण कर बनाए गए तालाब पर आपत्ति जताते हुए बीडीओ व पेलावल ओपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि कंचनपुर निवासी सह अभिकर्ता राम अवतार यादव पिता होरिल यादव द्वारा मनरेगा योजना से बनाए गए 100/100 परिधि के तालाब में जेसीबी मशीन का प्रयोग कर आवेदक के करीब दस फीट जमीन को तालाब में मिला लिया गया है। बताया गया है कि तालाब के निर्माण होने बरसात के पानी से खेत की मिट्टी धंसकर तालाब में जाने से रैयतों को भारी क्षति हो रही है। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में पंचायत बुलाई गई, जिसमें पंचो द्वारा अभिकर्ता राम अवतार यादव को तत्काल गार्डवाल देकर रैयत जीतेन्द्र यादव के जमीन की मिट्टी के क्षरण को रोकने की बात कही गई, जिसे पंचों के बीच आरोपित स्वीकार भी किया। मगर आवेदक का कहना है कि गार्डवाल बनाए जाने को लेकर पूछे जाने पर अभिकर्ता राम अवतार यादव, पिता होरिल यादव, दादा टेको यादव, चाचा बन्नू गोप व नागेश्वर गोप आदि द्वारा आवेदक व उसके परिजनों को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इधर बीडीओ वेदवंती कुमारी ने तालाब निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग व अनियमितता की शिकायत की बीपीओ के माध्यम से जांच की बात कही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now