बलिया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (सीएम युवा) की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने गुरुवार को बैंकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक शाखाओं को निर्देशित किया कि वे लंबित प्रकरणों की त्वरित समीक्षा करें तथा पात्र एवं इच्छुक लाभार्थियों को शीघ्र ऋण स्वीकृत करें।
यह भी पढ़े : सुबह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनें अधिकारी, लापरवाही क्षम्य नहीं: मुख्यमंत्री
शासन के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज द्वारा जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा की।
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य जनपद में व्यापार अथवा विनिर्माण इकाई स्थापित करने के इच्छुक लाभार्थियों को बिना गारंटी के पांच लाख तक का ऋण उपलब्ध कराना है।
अब तक बलिया जनपद में विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा 356 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। ये ऋण ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, मसाला निर्माण, ई-रिक्शा इत्यादि क्षेत्रों में प्रदान किए गए हैं।
बैंक शाखाओं को यह भी निर्देशित किया गया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा आवेदन अग्रसारित किए जाने की तिथि से बीस दिन के भीतर ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करें, यदि लाभार्थी द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर दिए गए हों। साथ ही आवेदन प्राप्त होते ही लाभार्थी से शीघ्र संपर्क कर ऋण प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न किया जाए।