गुमला। जिले के नक्सल प्रभावित बिशुनपुर ब्लॉक के जुरवानी जंगल से लगे कठकुवा गांव के समीप 31 मार्च को सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर दिनु उरांव उर्फ दिनेश्वर उरांव मारा गया। नक्सली ग्राम रोरद छापरटोली थाना पेशरार जिला लोहरदगा का रहने वाला था। इस मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्रियां बरामद की है। गुमला के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बुधवार को मीडिया को बताया कि उन्हें 31 मार्च को यह गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक हथियारबंद दस्ता सदस्य रिजनल कमांडर रविंद्र गंझु के नेतृत्व में मौजूद है। उनकी मंशा पुलिस बल पर हमला करने व हथियार लूटने की है। इस सूचना के बाद उनके निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बृजेंद्र कुमार मिश्रा व निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक अभियान दल का गठन किया गया। गुमला जिला बल के सैट-11,12 व 13 तथा सीआरपीएफ के बटालियन 158 की कंपनी के संयुक्त अभियान दल जुरवानी जंगल के लिए रवाना हुआ। संयुक्त अभियान दल के सदस्य पेड़ों की आड़ लेते हुए सर्च के लिए आगे बढ़ रहे थे। इस क्रम में कठकुवा गांव के समीप टेकरी के उपर से नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर हमला बोल दिया। नक्सलियों की ओर से अंधाधुन फायर किया जाने लगा। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने आग्नेयास्त्रों का मुंह खोल दिया। करीब एक घंटे तक यह मुठभेड़ चली। इसके बाद अपनी स्थिति कमजोर होते देख सारे नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकलें। झा ने बताया कि संयुक्त अभियान दल वापस घटना स्थल पहुंच कर पुरे ईलाके की घेराबंदी करने के बाद सुव्यवस्थित तरीके से मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया गया। सर्च करने के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव हथियार सहित बरामद किया गया। जिसकी पहचान बाद में भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर दिनु उरांव उर्फ दिनेश्वर उरांव के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि मृत क्रियावादी पर झारखंड सरकार द्वारा 2 लाख का इनाम घोषित है। घटनास्थल पर पड़े खून के धब्बों से प्रतीत होता है कि अन्य कई नक्सलियों को भी गोली लगी है। साथ ही घटनास्थल से हथियार,कारतुस के अतिरिक्त आईईडी बनाने का सामान,दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं.दवा व नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया।
बरामद सामान
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से 304 पीस जिंदा गोली,5 पीस खोखा, 1 सेमी ऑटोमेटिक स्प्रिंगफिल्ड .303 बोल्ट एक्शन रायफल,4 चार्जर,4 केन बम, 15 पीस डेटोनेटर तार सहित, 100 मीटर तार, नक्सली साहित्य, एक एक्सप्लोडर बैटरी तार सहित, एक डिजिटल मल्टीमीटर , 20 पीस छोटा-बड़ा सिरिज बम बनाने हेतु तार लगा सिरिंच , 7 लाईटर,एक चाकू, 3 पीस आईईडी निर्माण के लिए छोटा बड़ा पेचकस, एक पीस प्लास,4 कैंची,एक स्केल,7 पैंसिल बैटरी, एक फ्लैस कैमरा ,हाई वोल्टेज बैटरी जिसपर W/H अंकित है, 3 पीस टार्च,एक पीस वाकी टॉकी का चार्जर, एक सोनी कंपनी का रेडियो, दो पीस मोबाईल का पावर बैंक,एक मोबाईल चार्जर का तार, एक कंबाईड टोपी जिस पर एक स्टार बना हुआ है तथा जीत ही लक्ष्य है व जनमुक्ति छापामार सेना अंकित है , एक गोली पाउच आदि सामान बरामद किया गया है। एरिया कमांडर दिनु उरांव के खिलाप गुमला व लोहरदगा जिले के विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now