चीन (China) के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स (asian games) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रचतते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने भी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। भारत और अफगानिस्तान के खेले जानेवाला फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंडिया शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी इसीलिए भारत को गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं, अफगानिस्तान को एशियन गेम्स के सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें : –चौधरी चरण सिंह कृषि विवि में 8 से 10 तक हरियाणा कृषि विकास मेला का आयोजन
इससे पहले अफगानिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत ने मैच में टॉस जीता और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से जब मैच रुका तो अफगानिस्तान 18.2 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिया था। बारिश के कारण मैच आगे नहीं हो सका। बारिश ना रुकने की वजह से बाद में फाइनल रद्द कर दिया गया और भारत को बेहतर वरीयता के कारण गोल्ड मेडल मिल गया। वहीं, अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।