अनुज कुमार सिंह
बरही। बरही एसडीपीओ सह अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बीते गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल के विभिन्न थाना के पदाधिकारियों ने अवैध मवेशियों की तस्करी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे के माध्यम से अवैध रूप से ले जा रहे मवेशी के खिलाफ उनके निर्देश पर सभी थानों ने कार्रवाई की है। *कब किस थाना में हुई है कार्रवाई*
एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बरही थाना में 21 अप्रैल को ट्रक संख्या यूपी 75 एम 9007 पर लदा 32 काडा को जब्त करते हुए कांड संख्या 162/24 में धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है और मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। वहीं बरकट्ठा में 23 अप्रैल को घँघरी स्थित विभिन्न खटालो से 131 गाय, 40 भैंस, 69 गाय का बच्चा और 22 भैंस का बच्चा को जब्त करते हुए कांड संख्या 74/24 में धारा 414/34 भादवि एवं 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है। इसके अलावा चौपारण में 24 अप्रैल को पिकअप वाहन संख्या जेएच-01 डीडी 0406 पर लदा 04 भैंस, 1 गाय, 01 भैंस का बच्चा को जब्त करते हुए कांड संख्या 128/24 में धारा 414/279/34 भादवि एवं 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। बरकट्ठा थाना में 25 अप्रैल को पिकअप वाहन संख्या जेएच-10 बीए 2498 पर लदा 05 गाय व 1 गाय का बछड़ा को जब्त करते हुए कांड संख्या 77/24 में धारा 414/34 भादवि, 11(डी) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं 3/4(ए)/12 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लोगो को जेल भेजा गया है। *अवैध कारोबारियों पर पुलिस की है नजर, लगातार की जा रही है कार्रवाई* एएसपी सुरजीत कुमार बताते है कि उनके पदस्थापना के बाद से ही चौपारण थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के खिलाफ छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। मादक पदार्थ के अलावा अवैध शराब के खिलाफ भी छापेमारी अभियान चला है, जहां कई बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि अवैध कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और सूचना मिलने पर पुलिस अभियान चलाकर छापेमारी करती है। उन्होंने आमजनों से भी अपील की है कि अगर अवैध कारोबार की सूचना किन्ही के पास हो तो इसकी सूचना वह उनतक पहुंचा सकते है। उनकी सूचना को बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा। *बरकट्ठा में हुई कार्रवाई, दो लोगों को किया गया गिरफ्तार* अपर पुलिस अधीक्षक सह बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात्रि बरकट्ठा पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया। जिसमें कोसमा महावर मोड जीटी रोड के पास बरही की तरफ से आने वाली गाड़ियों का चेकिंग प्रारंभ किया गया। चेकिंग के दौरान करीब 3 बजे रात्रि एक पिकअप गाड़ी संख्या जेएच 10 बीए 2498 को चेकिंग स्थल पर रोका गया लेकिन पुलिस बल को देखकर गाड़ी चालक और वाहन में बैठे एक व्यक्ति गाड़ी खड़ा कर भागने का प्रयास किया परंतु गश्ती दल में शामिल पुलिस जवानों की मदद से उनलोगों को पकड़ा गया। पकड़ाये पिकअप गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गई जिसमें 4 काला रंग का गाय, 1 गोरा रंग का गाय, 1 गाय का बछड़ा कुल 6 गोवंशियो को क्रूरता पूर्वक एवं क्षमता से अधिक लोड कर ले जाते हुए पाया गया। पकड़े चालक ने बताया कि उक्त मवेशी को तिलैया कोडरमा से लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों में पिकअप गाड़ी संख्या के चालक राजकुमार यादव उम्र करीब 31 वर्ष पिता रूपलाल यादव साकिन बड़ा पांडेडीह हरना पोस्ट खांडोडीह थाना बाघमारा जिला धनबाद, व्यापारी बैकुंठ कुमार उम्र 24 वर्ष पिता रामानुज राय साकिन दक्षिणीचक थाना अथमल गोला जिला पटना बिहार वर्तमान पता ग्राम पलटन थाना रायगंज जिला धनबाद शामिल है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजदेव प्रसाद सिंह, बरकट्ठा थाना के थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now