डोमचांच (कोडरमा): गोरियाडीह जंगल में पुलिस के उपर हमला करने वाले एवं अवैध पत्थर का उत्खन्न करने वाला दिनांक- 29.03.2025 की रात्रि में ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरियाडीह जंगल में विक्की मेहता एवं प्रवीण मेहता के द्वारा कुछ ग्रामिणों के साथ गोरियाडीह जंगल में अवैध रूप से ग्रीन पत्थर का उत्खन्न कर मालवाहक गाडियो में लोड कर तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करनें हेतु ग्राम गोरियाडीह में गयें हुए पुलिस वाहन पर अपराधियों के द्वारा परथराव किया गया इस संबध में ढाब थाना कांड संख्या- 02/25 दिनांक- 30.03.2025 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई ।
यह भी पढ़े : जेपीएससी घोटाला के छह आरोपियों ने किया सरेंडर
कांड में पुलिस वाहन पर पथराव करनें वाले अभ्युक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशानुसार ढाब थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में फरार चल रहे अभ्युक्तों में सें 04 अभियुक्त (1) दिपक साव, उम्र-करीब 33 वर्ष पिता-इंदर साव उर्फ इंदरदेव साव, (2) किशुन सिंह, उम्र- करीब 70 वर्ष पिता स्व0 भातु सिंह, (3) कपील तुरी, उम्र- करीब 59 वर्ष पिता स्व0 लालधारी तुरी, (4) सुरज कुमार, उम्र- करीब 20 वर्ष पिता शरीफ तुरी, सभी ग्राम गोरियाडीह, थाना ढाब, जिला कोडरमा को ढाब थाना अंतर्गत अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया।
बरामद समान मे एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन संख्या जे एच 17 डी 4808 एवं उसपर तीन सीमेन्ट की बोरी में अवैध ग्रीन पत्थर भरा हुआ कजन करीब (150 किलो) जब्त किया गया।
छापामारी दल मे ढाब थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित, स०अ०नि0 जयधन टुडू के साथ पुलिस बल जवान मौजूद थे।