स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। उप विकास आयुक्त सह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशासक व अधीक्षक के सकारात्मक पहल से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीते शनिवार से अटेंडेंट पास सिस्टम पायलट मोड में मैटरनिटी, लेबर वार्डों तथा एसएनसीयू में लागू कर दिया गया है। दरअसल अटेंडेंट पास सिस्टम के सुचारू हो जाने से इलाजरत मरीज़ों तथा उनके परिजनों को काफ़ी सुविधा होगी। साथ ही वार्डों में अनावश्यक लोगों के प्रवेश में रोक लगेगी, जिसके फलस्वरूप चिकित्सकों व नर्सों को मरीज़ों के इलाज तथा देखभाल करने में सहायता मिलेगी। अटेंडेंट पास सिस्टम के वजह से चोरी जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगेगा। बताते चलें कि अटेंडेंट पास सिस्टम की जांच होमगार्ड तथा डीएमएफ़टी मद से उपलब्ध करायी गई 20 सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा की जा रही है, जिससे पेशेंट मैनेजमेंट में बहुत सहूलियत हो रही है तथा अमजानों को भी काफ़ी आराम मिल रहा है।