स्वदेश संवाददाता चौपारण। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मटका फोड़ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कई टीमो ने भाग लिया जिसमें कई दौर के प्रयास के बाद रामपुर की टीम ने मटका फोड़ा। इस दौरान आकर्षण का केंद्र बिंदु रही दुर्गा वाहिनी की बहनें। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि रामपुर में प्रत्येक वर्ष भव्य आयोजन…
Author: Shamim Ahmad
स्वदेश संवाददाता बड़कागांव। बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दो दिवसीय खेलो झारखण्ड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 14, 17, 19 वर्ग स्कूल के विजेता प्रतिभागियों ने प्रखण्ड स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया । इस दौरान खिलाड़ियों ने 100 मी, 200 मी, 400मी, 800मी व लंबी कूद में हिस्सा लिया। बालक व बालिका लंबी कूद, उच्ची कूद, गोला फेंक, भालाफेंक, रिले दौड़, कबड्डी, खोखो, तीरंदाजी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में कस्तुरबा गांधी विद्यालय का दबदबा रहा। वहीं ओवर ऑल खेल…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग। इचाक प्रखंड के दरिया में कौशल भारत खुशहाल भारत का नारा देते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रांसमिंटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के तहत प्रखंड के सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। संस्था के द्वारा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त की हुई महिलाओं को स्कूटी, बाइक एवं सहायता राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, राजद नेता राजकुमार यादव, जीप सदस्य रेणु देवी उपस्थित थी। अतिथियों के हाथों 15 लोगों को स्कूटी और बाइक…
स्वदेश संवाददाता बड़कागांव। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की स्वयंसेवी संस्था जागृति महिला संघ के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बनाहप्पा, हजारीबाग में बच्चों के लिए 210 गद्दों का वितरण किया गया। इस स्कूल में तकरीबन 50 एचआईवी संक्रमित बच्चे रहते हैं, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था की गई है, जहां उनका देखभाल किया जाता है। मुहैया करवाए गए सामान पकरी बरवाडीह परियोजना की नैगमिक सामाजिक विभाग के सहयोग से जागृति महिला संघ की सदस्यों ने विद्यालय की प्राचार्या को सौंपा। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब जागृति महिला…
स्वदेश संवाददाता चरही। थाना क्षेत्र के चरही घाटी में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे ज्वलनशील पदार्थ लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद टैंकर में आग लग गया, जिसमे चालक जिंदा चल कर खांक हो गया जबकि उपचालक को लेकर जानकारी स्पष्ट नही हो पाई है। ट्रक में किस प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लोड था यह स्पष्ट नही हो पाया है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 16 चक्का ट्रक तेज गति से हजारीबाग की ओर से आ रही थी और यूपी मोड़ में अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे छोर में जाकर पलट गयी। ट्रक के पलटने…
बड़कागांव। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की स्वयंसेवी संस्था जागृति महिला संघ की ओर से आरएनआर कॉलोनी ढेंगा में रह रहे विस्थापित परिवारों को घरेलू सामान वितरित किया गया। ये सामान पकरी बरवाडीह परियोजना की नैगमिक सामाजिक विभाग के सहयोग से जागृति महिला संघ की अध्यक्षता ज्योति जलोटा ने 25 विस्थापित परिवारों को बर्तन, गैस चूल्हा और अन्य घरेलू सामान मुहैया कराया। घरेलू सामान को पाकर वहां रह रहे विस्थापित परिवारों के सदस्य काफी खुश दिखाई दिए और एनटीपीसी को धन्यवाद कहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि ज्योति जलोटा ने विस्थापित परिवारों की महिलाओं से अपील करते हुए कहा…
स्वदेश संवाददाता बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत काली मंडा जो ब्रह्मा स्थल है। जिसका खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 1719 रकबा 1 एकड़ 14 डिसमिल उपायुक्त महोदय के द्वारा चिन्हित कर बोर्ड लगाया गया है। जिसका सीमांकन करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी से किया गया था।जिसका मापी करने के लिए सीओ, गोरहर पुलिस दलबल के साथ पहुंची। नपी हो जाने के पश्चात महिलाओं के द्वारा उलझन करने से और सीओ से अभद्र व्यवहार करने के बाद अंचल अधिकारी नाराज होकर वापस लौट आए। उन्होंने अब अगले 5 सितंबर को नापी का टाइम दिया है। वहीं ग्रामीणों का…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। नेताजी की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नेताजी का जन्म (23 जनवरी 1897 पुण्यतिथि 18 अगस्त 1945 भारत केस्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए। उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया। “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका…
स्वदेश संवाददाता बड़कागांव। खनन परियोजना पंकरी बरवाडीह से प्रभावित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सीएसआर के तहत उनकी एमडीओ कंपनी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा खोली गयी रेडिमेड गार्मेंट डिवीजन पर ताला लग गया है। कभी महिला कर्मियों से गुलजार रहने वाली त्रिवेणी गारमेंट सेंटर के अंदर सन्नाटा पसरा हुआ है। कंपनी के लोगों ने बताया कि टीएसएमपीएल की यह अति महत्वाकांक्षी योजना धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही थी। लेकिन आये दिन कर्मियों के असहयोगात्मक रवैया और हड़ताल की वजह से कई बड़ी गारमेंट कंपनियों से प्राप्त किए गए वर्क ऑर्डर को उनके द्वारा रद्द कर…
स्वदेश संवाददाता बड़कागांव। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइन्स द्वारा सामुदायिक विकास के तहत ढेंगा स्थित आरएनआर कॉलोनी में 25 पुनर्वास परिवारों के बीच फ्रिज, पंखा, गैस चूल्हा एवं चाय सेट का वितरण किया गया। इसके लिए पुनर्वास कॉलोनी के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में वरीय प्रबंधक कमला राम रजक के संचालन में वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएनआर के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी ने कहा कि एनटीपीसी कोई निजी कंपनी नहीं है। यह भारत सरकार का उपक्रम है। इसलिए भारत सरकार के अधीन जो भी विस्थापितों के लिए लाभ सुनिश्चित किया गया है, उसके…