स्वदेश संवाददाता
माण्डू। आजाद समाज पार्टी के मांडू विधानसभा प्रत्याशी डॉ. नजीर अंसारी ने डूमरबेड़ा, बरकठ्ठी, गौराटांड़, कच्चाडाडी, करमा, रतवे, जमुवा, चिटहैया, अम्बागढ़ा, सुगिया, महुआटुंगरी, सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और समर्थन की अपील की। जनसंपर्क के दौरान डॉ. नज़ीर अंसारी ने कहा, आपके सहयोग से हम एक नया बदलाव लाएंगे और गांवों के विकास के लिए नई दिशा में काम करेंगे। हर एक वोट और समर्थन हमारे सामूहिक प्रयासों को मजबूत करेगा, ताकि हम एक समृद्ध और प्रगतिशील भविष्य की ओर बढ़ सकें। उन्होंने लोगों से अपील की सही दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने गांव और समाज के हित में आजाद समाज पार्टी का समर्थन करें। ग्रामीणों ने भी आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. नज़ीर अंसारी के जनसंपर्क अभियान का स्वागत किया और समर्थन देने का वादा किया। मौके पर हज़ारों संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now