रांची: CM Hemant Soren ने टीबी सेनेटोरियम(T.B. Sanatorium) मैदान इटकी में आयोजित विश्वस्तरीय अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी(Azim Premji University), मेडिकल कॉलेज व स्कूल निर्माण के कार्यक्रम में शामिल हुए। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्थान एक ऐसा नाम है जिसे पूरी दुनिया जानती है। यह फाउंडेशन व्यापार के लिए नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है। इस संस्थान द्वारा समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इसका सामाजिक सरोकार से गहरा नाता रहा है। CM सोरेन ने कहा कि फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार ने बेहतर समन्वय बनाया। संस्थान अगर चाहती तो यह प्रोजेक्ट कोई और प्रदेश में भी लगा सकती थी, लेकिन संस्थान के सीईओ(CEO) अनुराग बेहरा ने राज्य सरकार की नीति व प्रतिबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए प्रोजेक्ट के लिए इटकी(Itki) को ही चुना है।
इस अवसर पर CM और अजीम प्रेमजी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(Video Conferencing) के माध्यम से वार्ता हुई। मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी को पूरे झारखंड वासियों की तरफ से अभिनन्दन कर, कहा कि, राज्य सरकार और संस्थान ने समन्वय बनाकर इटकी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में फाउंडेशन(Foundation) के आगे बढ़ने की परिकल्पना साकार होते दिख रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इटकी में स्थापित होने वाला यह यूनिवर्सिटी(University), मेडिकल कॉलेज(Medical College) व स्कूल राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर अजीम प्रेमजी ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि, फाउंडेशन(Foundation) राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए राज्य के विकास में अपना पूरा योगदान देगी।