mumbai : बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया है। फिल्म में उनके किरदार बाबूराव गणपतराव आपटे उर्फ बबू भैया को दर्शकों ने इतना पसंद किया है कि अब इस फिल्म की कल्पना उनके बिना अधूरी सी लग रही है।
इस खबर से न सिर्फ फिल्म प्रेमी दुखी हैं, बल्कि फिल्म में उनके को-स्टार रहे सुनील शेट्टी भी इस फैसले से आहत नजर आए। हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सुनील शेट्टी ने जताई चिंता
सुनील शेट्टी ने कहा, “मैं खुद हैरान हूं। ‘हेरा फेरी’ केवल एक फिल्म नहीं है, यह हमारी यादों का हिस्सा बन चुकी है। बाबूराव का किरदार इस फिल्म की जान है और परेश भाई ने इसमें जान डाल दी थी। उनके बिना ‘हेरा फेरी 3’ की कल्पना भी नहीं की जा सकती।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने इस फिल्म के साथ बहुत कुछ जिया है। बाबूराव, श्याम और राजू की तिकड़ी एक ब्रांड बन चुकी है। दर्शकों ने इस टीम को सिर आंखों पर बिठाया है। अब अगर इसमें से कोई एक नहीं रहेगा तो कहानी अधूरी सी लगेगी।”
परेश रावल की चुप्पी, मेकर्स की मुश्किलें
अब तक परेश रावल की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो स्क्रिप्ट या कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी कुछ क्रिएटिव असहमति के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है। फिल्म के निर्माता फिलहाल उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं क्योंकि दर्शकों की पहली पसंद बाबूराव को रिप्लेस करना आसान नहीं है।
‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी का सफर
‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की शानदार कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’ ने इस जादू को और भी गहरा कर दिया। अब तीसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं।
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और फिल्म में ओरिजिनल स्टार कास्ट लौटेगी। ऐसे में परेश रावल का यह कदम मेकर्स और दर्शकों दोनों के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है।
फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर से निराश नजर आ रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #BringBackBabuRao और #NoHeraPheriWithoutParesh ट्रेंड कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि बाबूराव के बिना ‘हेरा फेरी’ का मजा नहीं आएगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या परेश रावल वाकई इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे या मेकर्स उन्हें मना पाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों की नजरें अब इस पर टिकी हैं।