दिल्ली: केंद्र सरकार(central government) ने आतंकी समूह स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) पर बैन 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स(X) पर पोस्ट में कहा कि, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस(zero tolerance) की नीति के चलते SIMI को UAPA के तहत 5 साल के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है। SIMI को पहली बार 2001 में बैन किया गया था।
दिल्ली(Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट(Patiala House Court) ने UAPA के तहत दर्ज मामले में न्यूजक्लिक(NewsClick) के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ(Prabir Purkayastha) और हेड HR अमित चक्रवर्ती(Amit Chakraborty) की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है।
एडिशनल सेशन जज डॉ. हरदीप कौर ने 29 जनवरी को यह फैसला सुनाया है। अदालत ने अमित चक्रवर्ती को मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति भी दी थी।