Rewari: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh) की मांग पर गुरूवार को रेल मंत्रालय ने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन ठहराव को रेवाड़ी स्टेशन पर मंजूरी दे दी है। राव इंद्रजीत पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) से मिले थे और वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की मांग पर रेल मंत्रालय ने 6 अगस्त से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें : –
दंतेवाड़ा : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु राजनैतिक दलों की बैठक हुई
नई दिल्ली-जयपुर के बीच कुछ महीने पहले जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है वह अब 6 अगस्त से रेवाड़ी जंक्शन पर भी रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन का ठहराव रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर होने के बाद दिल्ली व अजमेर की यात्रा और सुखद हो सकेगी। दिल्ली-जयपुर के बीच रेवाड़ी ही सबसे बड़ा जंक्शन है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी रेलवे स्टेशन नवीनीकरण योजना का शुभारंभ जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) की तरफ से किया जाएगा। नवीनीकरण के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों रुपए खर्च कर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले, फुटओवर ब्रिज, वेटिंग रूम आदि बनाए जाएंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की तरफ से संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई। राव इंद्रजीत ने बताया कि रेलवे मंत्री ने जानकारी दी है कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में लगभग 200 करोड़ रुपए, पटौदी रेलवे स्टेशन पर करीबन 7 करोड़ रुपए, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर करीबन 12 करोड़ 83 नवीकरण पर खर्च की जा रही है। इन स्टेशनों के नवीकरण से यात्रियों को स्टेशनों पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और अनेक स्टेशनों पर दूसरे प्रवेश द्वार से भी रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कर पाएंगे।