रांची। झारखंड में अप्रैल महीने में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और शनिवार की छुट्टी के साथ सार्वजनिक छुट्टी भी शामिल है। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक अवकाश कैलेंडर के आधार पर एक अप्रैल को ईयरली क्लोजिंग बैंक अकाउंट होता है। चार अप्रैल को महावीर जयंती को लेकर सार्वजनिक छुट्टी है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। सात अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी। आठ अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, इस वजह से बैंक बंद रहेंगे। आठ के बाद सीधे 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन बैंक बंद रहेगे। 22 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक में अवकाश रहेगा। वहीं, 2, 9,16,23 और 30 तारीख को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।