सिमरिया(चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के एनएच 100 सड़क किनारे पीरी सप्ताहिक बाजार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। घटना में युवक की मौत मौके पर ही हो गई। युवक परमेश्वर साहू पीरी गांव का रहने वाला था। घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक काले रंग का वर्दीधारी हथियार से लैस होकर जंगल की ओर से 5 से 6 की संख्या में बाजार में आ धमके और युवक को अपने कब्जे में लेकर तीन गोली मारा। जिसके बाद नक्सलियों ने आकाशवाणी फायरिंग किया और नारा लगाते जंगल की ओर भाग निकले। जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और सप्ताहिक बाजार सन्नाटा हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर रही है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची है और पूरा गांव में भय और दहसत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार दारू बाजार में पहले से घात लगाये उग्रवादी दस्ता कर रहा था रेकी घटना के बाद टुटकी मथिया के रास्ते बोलेरो से भागने की बात बताई जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now